Pyar Kabhi Kam Nahi Karna (From "Prem Pratigyaa")

2 views

Lyrics

प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 मर जाएँगे आशिक़ वरना, इतना करम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 मर जाएँगे आशिक़ वरना, इतना करम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 ♪
 मेरी सुबह और मेरी शाम
 आती है लेकर आपका नाम, आपका नाम
 आपके ही क़दमों में, सनम
 गुज़रेगी मेरी उम्र तमाम, उम्र तमाम
 हमको जुदा मत करना, चाहे सर को कलम कर देना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 मर जाएँगे आशिक़ वरना, इतना करम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 ♪
 मैंने अपनी ख़ुशियाँ तमाम
 कर दीं आज से आपके नाम, आपके नाम
 प्यार का जब आग़ाज़ किया
 क्यूँ सोचें दिल का अंजाम, दिल का अंजाम
 दिल पे हमारे तीरों की बरखा जितना हो दम, कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 मर जाएँगे आशिक़ वरना, इतना करम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 मर जाएँगे आशिक़ वरना, इतना करम कर लेना
 प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:09
Key
7
Tempo
85 BPM

Share

More Songs by Bappi Lahiri

Similar Songs