Tu Jaane Naa (Lofi Mix)

4 views

Lyrics

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं
 हमेशा साथ देती हैं
 ना ये demand करती हैं, ना complaint
 बस साथ देती हैं
 मेरे जैसी?
 अच्छा, तुम भी मेरा साथ दोगे?
 हमेशा, Jenny
 No complaints, no demands
 ख़यालों में लाखों बातें यूँ तो कह गया
 बोला कुछ ना तेरे सामने
 ओ, हुए ना बेगाने भी तुम होके और के
 देखो तुम ना मेरे ही बने
 मिल के भी हम ना मिले तुमसे ना जाने क्यूँ
 मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
 अनजाने हैं सिलसिले तुमसे ना जाने क्यूँ
 सपने हैं पलकों तले, तुमसे ना जाने क्यूँ
 कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें?
 यारा, बता ना पाएँ
 बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
 आँखें तुझे समझाएँ
 तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना
 ♪
 जाने ना, जाने ना, जाने ना
 हाँ, तू जाने ना
 निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
 वो है मिलता तुमसे हूबहू
 ओ, जाने तेरी आँखें थीं या बातें थीं वजह
 हुए तुम जो दिल की आरज़ू
 तुम पास होके भी, तुम आस होके भी
 एहसास होके भी अपने नहीं
 ऐसे हैं हमको गिले तुमसे ना जाने क्यूँ
 मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
 तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना
 हो, जाने ना, जाने ना, जाने ना
 हाँ, तू जाने ना
 कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें?
 यारा, बता ना पाएँ
 बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
 आँखें तुझे समझाएँ
 तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना, तू जाने ना
 तू जाने ना, तू जाने ना
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:38
Key
7
Tempo
115 BPM

Share

More Songs by Atif Aslam

Albums by Atif Aslam

Similar Songs