Toota Jo Kabhi Tara
10
views
Lyrics
किसी शाम की तरह तेरा रंग है खिला मैं रात इक तनहा, तू चाँद सा मिला हाँ, तुझे देखता रहा किसी ख़्वाब की तरह जो अब सामने है तू, हो कैसे यक़ीं भला? टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਨਾ ਵੇ, तुझे रब से माँगा रब से जो माँगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ ਤੂੰ ਮਿਲਿਆ ਤੋ ਜਾਨੇ ਨਾ ਦੂੰਗਾ ਮੈਂ ♪ हाँ, मैंने सुनी है परियों की कहानी वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी आ, तुझको मैं अपनी- आजा मेरी बाहों में छुपा लूँ हाँ, अपनी इस ज़मीं को कर दूँ मैं आसमाँ भी ज़िंदगी रोक दूँ मैं अब तेरे सामने पल-दो-पल जो रुके तू मेरे साथ में टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਨਾ ਵੇ, तुझे रब से माँगा रब से जो माँगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ ਤੂੰ ਮਿਲਿਆ ਤੋ ਜਾਨੇ ਨਾ ਦੂੰਗਾ ਮੈਂ ♪ इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ मुझसे भी हसीं तो तेरा ये प्यार है हाँ, इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ मुझसे भी हसीं तेरा प्यार... के तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख़्वाब और दुआ हाँ, सच कर रहा इन्हें देखो मेरा खुदा टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਣਾ ਵੇ, तुझे रब से माँगा रब से जो माँगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ ਤੂੰ ਮਿਲਿਆ ਤੋ ਜਾਨੇ ਨਾ ਦੂੰਗੀ ਮੈਂ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:05
- Key
- 9
- Tempo
- 140 BPM