Be Intehaan (Lofi Mix)

2 views

Lyrics

सुनो ना, कहे क्या सुनो ना
 दिल मेरा, सुनो ना, सुनलो ज़रा
 तेरी बाँहों में मुझे रहना है रात भर
 तेरी बाँहों में होगी सुबह
 बे-इंतिहा, बे-इंतिहा (बे-इंतिहा)
 यूँ प्यार कर, बे-इंतिहा (यूँ प्यार कर)
 देखा करूँ सारी उमर
 तेरे निशाँ, बे-इंतिहा
 कोई क़सर ना रहे, मेरी ख़बर ना रहे
 छू ले मुझे इस क़दर, बे-इंतिहा
 जब साँसों में तेरी साँसें घुलीं तो फिर सुलगने लगे
 एहसास मेरे मुझसे कहने लगे
 हाँ, बाँहों में तेरी आ के जहाँ दो यूँ सिमटने लगे
 सैलाब जैसे कोई बहने लगे
 खोया हूँ मैं आग़ोश में
 तू भी कहाँ अब होश में
 मख़मली रात की हो ना सुबह
 बे-इंतिहा, बे-इंतिहा
 यूँ प्यार कर, बे-इंतिहा
 ♪
 Hmm, शर्माके दो साए हैं जो
 मुँह फेर लें हम से यहाँ
 हाँ, छू तो लिया है ये जिस्म तूने, रूह भी चूम ले
 अल्फ़ाज़ भीगे-भीगे क्यूँ हैं मेरे?
 हाँ, यूँ चूर होके, मजबूर होके क़तरा-क़तरा कहे
 एहसास भीगे-भीगे क्यूँ हैं मेरे?
 दो बेख़बर भीगे बदन
 हो बेसबर भीगे बदन
 ले रहे रात-भर अंगड़ाइयाँ
 बे-इंतिहा, बे-इंतिहा (बे-इंतिहा, बे-इंतिहा)
 यूँ प्यार कर, बे-इंतिहा (यूँ प्यार कर)
 देखा करूँ सारी उमर (देखा करूँ सारी उमर)
 तेरे निशाँ, बे-इंतिहा
 कोई क़सर ना रहे, मेरी ख़बर ना रहे
 छू ले मुझे इस क़दर, बे-इंतिहा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:31
Key
7
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Atif Aslam

Albums by Atif Aslam

Similar Songs