Aaina

Lyrics

मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
 कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
 मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
 कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
 तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
 सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला
 मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
 कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
 ♪
 तू है जहाँ पे मेरी जुस्तजू
 होके तुझसे ही तो रू-ब-रू मुझे मरहम मिला
 और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
 मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
 मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
 मैं आया तुझे थामने, थामने
 मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
 कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
 ♪
 बस यूँ तेरी बाँहों में बैठी रहूँ
 राज़ दिल के तुझी से कहूँ, तो चले सिलसिला
 जो कभी एक लमहा लगे एक सदी
 मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
 कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
 लिखी है इसी शाम ने
 मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
 कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:12
Key
6
Tempo
111 BPM

Share

More Songs by Arko

Albums by Arko

Similar Songs