Wafa Ne Bewafai (From "Teraa Surroor")
2
views
Lyrics
एक दौर वो था मुझसे भी ज़्यादा उनको फ़िक़र थी मेरी कहते थे मुझसे, "रुख़सत ना होंगे मिल के दोबारा कभी" अब तो ग़ैरों से मेरा हाल पूछा जाता है यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई... When I look into your eyes Baby, I'm in paradise We can take it to the skies We can make it you and I When I look into your eyes Baby, I'm in paradise We can take it to the skies We can make it you and I मेरी आशिक़ी ये रब के हवाले रूठे यार को बस कोई मना ले यादों की सूली दिल में गड़ जाती है वीरानियाँ जब हद से बढ़ जाती हैं एक दौर वो था मुझसे भी ज़्यादा उनको फ़िक़र थी मेरी कहते थे मुझसे, "रुख़सत ना होंगे मिल के दोबारा कभी" अब तो ग़ैरों से मेरा हाल पूछा जाता है यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई... ♪ कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनको बयाँ करना लफ़्ज़ों में नामुमकिन होता है जब वफ़ा बेवफ़ा होती है, कोई ना कोई वजह होती है कोई ना कोई वजह होती है क्यूँ फासलों में नज़दीकियाँ हैं? क्यूँ ज़िंदगी में तबदीलियाँ? क्यूँ तनहा दिल ये मेरा मुझसे कहे "ये सिलसिला बस यूँ ही चलता रहे"? जाने क्या हुआ है जिसकी वजह से मंज़िलें जुदा सी लग रही अनजानी राह पे दिल ये क्यूँ खुद को पाता है? यही दर्द-ए-दिल मेरे दिल को रुलाता है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई, बेवफ़ाई, बेवफ़ाई की है वफ़ा ने बेवफ़ाई...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:20
- Key
- 10
- Tempo
- 81 BPM
Share
More Songs by Arijit Singh
Albums by Arijit Singh
Similar Songs
Atak Gaya - Arijit Singh
Arijit Singh
Bekhayali (Arijit Singh Version) [From "Kabir Singh"]
Arijit Singh
Desh Mere (From "Bhuj The Pride Of India")
Arijit Singh
Mahi Mera Dil (From "Dhokha Round D Corner")
Arijit Singh
Pal Pal Dil Ke Paas- Title Track
Arijit Singh
Tujhe Kitna Chahne Lage (From "Kabir Singh")
Arijit Singh