Tumhein Apna Banane Ki Kasam Khai Hai (From "Sadak")

4 views

Lyrics

तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 तेरी आँखों में चाहत ही नज़र आई है, आई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 ♪
 मोहब्बत क्या है, मैं सब को बता दूँगी
 मोहब्बत क्या है, मैं सब को बता दूँगी
 ज़माने को तेरे आगे झुका दूँगी
 तेरी उल्फ़त, मेरी जानाँ, वो रंग लाई है, लाई है
 तेरी उल्फ़त, मेरी जानाँ, वो रंग लाई है, लाई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 ♪
 तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा
 तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा
 तेरे आँचल तले जीवन बिताऊँगा
 मेरी नस-नस में तू बन के लहू समाई है, समाई है
 मेरी नस-नस में तू बन के लहू समाई है, समाई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 ♪
 तेरी बाँहों में हैं दोनों जहाँ मेरे
 तेरी बाँहों में हैं दोनों जहाँ मेरे
 मैं कुछ भी तो नहीं, दिलबर, सिवा तेरे
 तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी पाई है, पाई है
 तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी पाई है, पाई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 तेरी आँखों में चाहत ही नज़र आई है, आई है
 तुम्हें अपना बनाने की क़सम खाई है, खाई है
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:42
Tempo
105 BPM

Share

More Songs by Anuradha Paudwal

Albums by Anuradha Paudwal

Similar Songs