Shree Durga Chalisa

2 views

Lyrics

नमो-नमो, नमो-नमो
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 नमो-नमो दुर्गे सुख करनी, नमो-नमो अम्बे दुःख हरनी
 निरंकार है ज्योति तुम्हारी, तिहूं लोक फैली उजियारी
 शशि ललाट मुख महाविशाला, नेत्र लाल भृकुटि विकराला
 रूप मातु को अधिक सुहावे, दरश करत जन अति सुख पावे
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 तुम संसार शक्ति लै कीना, पालन हेतु अन्न धन दीना
 अन्नपूर्णा हुई जग पाला, तुम ही आदि सुन्दरी बाला
 प्रलयकाल सब नाशन हारी, तुम गौरी शिवशंकर प्यारी
 शिव योगी तुम्हरे गुण गावें, ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 रूप सरस्वती को तुम धारा, दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा
 धरयो रूप नरसिंह को अम्बा, परगट भई फाड़कर खम्बा
 रक्षा करि प्रह्लाद बचायो, हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो
 लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं, श्री नारायण अंग समाहीं
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 क्षीरसिन्धु में करत विलासा, दयासिन्धु दीजै मन आसा
 हिंगलाज में तुम्हीं भवानी, महिमा अमित न जात बखानी
 मातंगी धूमावति माता, भुवनेश्वरी बगला सुख दाता
 श्री भैरव तारा जग तारिणी, छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 केहरि वाहन सोह भवानी, लांगुर वीर चलत अगवानी
 कर में खप्पर खड्ग विराजै, जाको देख काल डर भाजै
 सोहै कर में अस्त्र त्रिशूला, जाते उठत शत्रु हिय शूला
 नगरकोट में तुम्हीं विराजत, तिहुंलोक में डंका बाजत
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे, रक्तबीज शंखन संहारे
 महिषासुर नृप अति अभिमानी, जेहि अघ भार मही अकुलानी
 रूप कराल कालिका धारा, सेन सहित तुम तिहि संहारा
 परी भीड़ संतन पर जब-जब, भई सहाय मातु तुम तब-तब
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 अमरपुरी अरु बासव लोका, तब महिमा सब कहें अशोका
 ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर-नारी
 प्रेम भक्ति से जो यश गावें, दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें
 ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई, जन्म-मरण ते सो छुटि जाई
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 जोगी सुर मुनि कहत पुकारी, योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी
 शंकर आचारज तप कीनो, काम अरु क्रोध जीति सब लीनो
 निशिदिन ध्यान धरो शंकर को, काहु काल नहिं सुमिरो तुमको
 शक्ति रूप का मरम न पायो, शक्ति गई तब मन पछतायो
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 शरणागत हुई कीर्ति बखानी, जय-जय-जय जगदम्ब भवानी
 भई प्रसन्न आदि जगदम्बा, दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा
 मोको मातु कष्ट अति घेरो, तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो
 आशा तृष्णा निपट सतावें, रिपू मुरख मौही अति डरपावे
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 ♪
 शत्रु नाश कीजै महारानी, सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी
 करो कृपा हे मातु दयाला, ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला
 जब लगि जिऊं दया फल पाऊँ, तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ
 दुर्गा चालीसा जो गावै, सब सुख भोग परमपद पावै
 देवीदास शरण निज जानी, करहु कृपा जगदम्ब भवानी
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 (नमो-नमो, नमो-नमो)
 

Audio Features

Song Details

Duration
08:17
Key
9
Tempo
154 BPM

Share

More Songs by Anuradha Paudwal

Albums by Anuradha Paudwal

Similar Songs