Hum Pyar Karne Wale

4 views

Lyrics

हम प्यार करने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 हम प्यार करने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 हम प्यार करने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 ♪
 रोक सके जो दिल वालों को
 ऐसी कोई jail नहीं
 रोक सके जो दिल वालों को
 ऐसी कोई jail नहीं
 दिल का लगाना इस दुनिया में
 लोगों, कोई खेल नहीं
 दिल का लगाना इस दुनिया में
 लोगों, कोई खेल नहीं
 बाँधा है किस ने पागल हवा को?
 रोका है किस ने उड़ती घटा को?
 तोड़ के पिंजरा उड़ जाएँगे
 हाथ नहीं हम आएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 ♪
 लैला नहीं हम, मजनूँ नहीं हम
 ज़ुल्म-ओ-सितम जो हँस के सहें
 लैला नहीं हम, मजनूँ नहीं हम
 ज़ुल्म-ओ-सितम जो हँस के सहें
 रोके किसी के हम तो रुकें ना
 अपना मिलन तो हो के रहे
 रोके किसी के हम तो रुकें ना
 अपना मिलन तो हो के रहे
 प्यार किया है, प्यार करेंगे
 हम तो ज़माने से ना डरेंगे
 अपनी मोहब्बत की ताक़त से
 दुनिया को झुकाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 हम प्यार करने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 दुनिया से ना डरने वाले
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 यार, जलने वालों को जलाएँगे
 प्यार में जिएँगे, मर जाएँगे
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:57
Key
1
Tempo
93 BPM

Share

More Songs by Anuradha Paudwal

Albums by Anuradha Paudwal

Similar Songs