Raat Ka Nasha (From "Asoka")

Lyrics

रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 तेरा नशीला बदन बाहों ने छोड़ा नहीं
 आँखें तो खोली मगर सपना वोह तोडा नहीं
 हाँ वोही वोह वोही
 साँसों पे रखा हुआ तेरे होटों का सपना अभी है वही
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 तेरे बिना भी कभी तुझसे मचल लेती हूँ
 करवट बदलती हूँ तो सपना बदल लेती हूँ
 तेरे बिना भी कभी तुझसे मचल लेती हूँ
 करवट बदलती हूँ तो सपना बदल लेती हूँ
 तेरा ख्याल आये तो बलखाके पल जाता है
 पानी के चादर तले दम मेरा जल जाता है
 हाँ वोही वोह वोही
 साँसों पे रखा हुआ तेरे होटों का सपना अभी है वही
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 तेरे गले मिलने के मौसम बड़े होते हैं
 जन्मों का वादा कोई यह ग़म बड़े छोटे हैं
 तेरे गले मिलने के मौसम बड़े होते हैं
 जन्मों का वादा कोई यह ग़म बड़े छोटे हैं
 लम्बी सी एक रात हो लम्बा सा एक दिन मिले
 बस इतना सा जीना हो मिलन की घडी जब मिले
 हाँ वोही बस वोही
 साँसों पे रखा हुआ तेरे होटों का सपना अभी है वही
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं
 रात का नशा अभी आँख से गया नहीं

Audio Features

Song Details

Duration
05:11
Key
5
Tempo
83 BPM

Share

More Songs by Anu Malik'

Similar Songs