Ishq Hai Ishq Hai
2
views
Lyrics
जब नींद ना आये जब याद सताए जब दिल घबराये जब गम तड़पाये इसे क्या कहिये मेरे रब तू बता इश्क़ है, इश्क़ है,इश्क़ है, इश्क़ है इश्क़ हार भी है, इश्क़ जीत भी है दिल का दुश्मन भी है, दिल का मीट भी है इश्क़ है, इश्क़ है, हाँ यही इश्क़ है इश्क़ हार भी है, इश्क़ जीत भी है कभी इश्क़ बनके शमा जगमगाये कभी बनके गम का अँधेरा यह छाये कभी इश्क़ बनके शमा जगमगाये कभी बनके गम का अँधेरा यह छाये इश्क़ है गीत भी, इश्क़ है राग भी दिल जला दे मगर, इश्क़ वह आग भी आग लगाए इश्क़ इश्क़ होश उड़ाए इश्क़ इश्क़ दिल को सताए इश्क़ इश्क़ जान गंवाए इश्क़ इश्क़ एक दीवानगी है इसे क्या कहूं इश्क़ है, इश्क़ है, हाँ यही इश्क़ है इश्क़ हार भी है, इश्क़ जीत भी है दिल का दुश्मन भी है, दिल का मीट भी है इश्क़ है, इश्क़ है, हाँ यही इश्क़ है कभी इश्क़ दिल में ख़ुशी लेके आये कभी इश्क़ आंसू इन आँखों में लाये कभी इश्क़ दिल में ख़ुशी लेके आये कभी इश्क़ आंसू इन आँखों में लाये इश्क़ में है ख़ुशी, इश्क़ में दर्द भी इसके सौ रूप हैं, इश्क़ है ज़िन्दगी ख्वाब दिखाए इश्क़ इश्क़ फिर चौंकाए इश्क़ इश्क़ दिल को दुखाये इश्क़ इश्क़ चैन चुराए इश्क़ इश्क़ इश्क़ आखिर है क्या मैं भी हैरान हूँ इश्क़ है, इश्क़ है, हाँ यही इश्क़ है जब नींद ना आये, जब याद सताए जब दिल घबराये जब गम तड़पाये
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:32
- Key
- 4
- Tempo
- 78 BPM