Nazrein Teri Nazerein
7
views
Lyrics
नजरें, तेरी नज़रें, ऐसा जादू कर गयी नजरें, तेरी नज़रें, ऐसा जादू कर गयी दीवानगी सी कोई मेरे दिल में उतर गई ओ यारों, मुझसे तोह कहा नही जाए कोई जाके उसे ये बताये यारों, मुझसे तोह कहा नही जाए कोई जाके उसे ये बताये के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया वो चेहरे को अपने छुपाने लगे, जिन्हें ढूढ़ने में ज़माने लगे उसीके लिए दिल ये बेताब है, वो लड़की है या फिर कोई ख़ाब है मुझे दूर दूर दूर से सताये, एक झलक दिखाके चुप जाए के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया यारों, मुझसे तोह कहा नही जाए कोई जाके उसे ये बताये जाने-अनजाने वो क्या कर गए, नशे में वो कोई नाश भर गए हुवा है ना जाने ये कैसा असर, ना मुझको पता है ना उनको खबर मन झूम झूम झुमके जाए, के वो आके मुझे सीने से लगाये के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया नजरें, तेरी नज़रें, ऐसा जादू कर गयी दीवानगी सी कोई मेरे दिल में उतर गई ओ यारों, मुझसे तोह कहा नही जाए कोई जाके उसे ये बताये ओ यारों, मुझसे तोह कहा नही जाए कोई जाके उसे ये बताये के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया के दिल दीवाना हो गया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:14
- Key
- 9
- Tempo
- 98 BPM