Dil De Diya Hai
11
views
Lyrics
दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम हो, रब दी कसम, यारा, रब दी कसम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम ♪ रुख ज़िन्दगी ने मोड़ लिया कैसा हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा रुख ज़िन्दगी ने मोड़ लिया कैसा हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा आता नहीं यक़ीं, क्या से क्या हो गया किस तरह मैं तुमसे बेवफ़ा हो गया इंसाफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो इतना ही कर दो करम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम ♪ आवारगी में बन गया दीवाना मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना? आवारगी में बन गया दीवाना मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना? चाहत यहीं है कि इस क़दर प्यार दूँ क़दमों में तेरे मैं दो जहाँ वार दूँ चैन मेरा ले लो, खुशी मेरी ले लो दे दो मुझे, दे दो सारे ग़म दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम ♪ मेरे अश्क़ कह रहे मेरी कहानी इन्हें समझो ना तुम सिर्फ़ पानी मेरे अश्क़ कह रहे मेरी कहानी इन्हें समझो ना तुम सिर्फ़ पानी रो-रो के आँसूओं के दाग धुल जाएँगे इनमें वफ़ा के रंग आज घुल जाएँगे पास तुम रहोगी, भूल अब ना होगी करूँगा ना तुमपे सितम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम हो, रब दी कसम, यारा, रब दी कसम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे दग़ा नहीं करेंगे, सनम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:06
- Tempo
- 87 BPM