Tu Hi Hai
Lyrics
ओ, मेरे मोहल्ले में चाँद जो आया है ईद जो लाया है, तू ही तो नहीं? अम्मी ने मेरी जो suit सिलाया है ख़्वाब दिखाया है, तू ही तो नहीं? हाँ, जिसके लिए दिल बिगड़ने लगा है वो कौन है? तू ही है जिसके लिए दिल सँभलने लगा है वो कौन है? तू ही है दूर ये कौन है? पास ये कौन है? ख़ास ये कौन है? तू ही है ♪ जिसके लिए मैंने सारी हसीनों के दिल तोड़े जाना है, तू ही तो नहीं? जिसके लिए मुझको जीते ही जाना है बीमा कराना है, तू ही तो नहीं? आने से जिसके आ जाती हैं साँसें वो कौन है? तू ही है Mmm, जाने से जिसके जाती हैं जानें वो कौन है? तू ही है दूर ये कौन है? पास ये कौन है? ख़ास ये कौन है? तू ही है मेरे शेरों में ये कौन है? मेरी शायरी में कौन है? मेरी diary में कौन है? तू ही है ग़ुब्बारों में ये कौन है? ख़ुमारों में ये कौन है? गिटारों में ये कौन है? तू ही है, ओ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 4
- Tempo
- 94 BPM