Naariyan
10
views
Lyrics
हूँ नदियाँ ना तेरी हूँ ना मैं तेरी प्यासी ख़ुशियाँ ना तेरी ना तेरी उदासी काहे रे label तू लगाए मुझको? काहे ना समझे ना मेरा हाल? ऐसी मैं, वैसी मैं, जैसी भी हूँ ना मैं तेरी देवी, ना मैं दासी ♪ Hey, वाह री वाह, नारियाँ तेरी बातें तो हैं बड़ी-बड़ी वाह री वाह, नारियाँ सच होंगी भी क्या, बोलो, कभी? हो, तूने गाना सुनाया री जिसके सुनने में आया भी कल फूल देके जाएगा, परसों वो भूल जाएगा कल फूल देके जाए, परसों वो भूल जाए कहीं ऐसा ना हो जाए रह जाए तू जहाँ थी ♪ जो हँस दूँ ज़रा मैं मुझे समझ ना easy ना मैं तेरी item ना मैं तेरी प्रेमी काहे रे label तू लगाए मुझको? काहे ना समझे ना मेरा हाल? ऐसी मैं, वैसी मैं, जैसी भी हूँ ना मैं तेरी देवी, ना मैं दासी ♪ हाँ, पाथ से पाथ रे हाथ में हाथ में आगे-पीछे नहीं चल मेरे साथ में मेरी आँखों से तू, देख, कैसी मैं हूँ सैयाँ, बैयाँ नहीं, मेरी रग थाम ले दिल ये धड़क, धड़क, धड़के एक जैसा तेरा-मेरा भड़के रे, मान ले, hey, हो वाह री वाह, नारियाँ तेरी माँगें तो हैं बड़ी-बड़ी वाह री वाह, नारियाँ सच होंगी भी क्या, बोलो, कभी? हो, तूने गाना सुनाया री जिसके सुनने में आया भी कल फूल देके जाएगा, परसों वो भूल जाएगा कल फूल देके जाए, परसों वो भूल जाए कहीं ऐसा ना हो जाए रह जाए तू जहाँ थी ♪ Whoa, रह जाए तू जहाँ थी Whoa, oh, oh, oh Whoa, whoa-oh-oh ♪ हो-ओ-ओ, नारी नारी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:00
- Key
- 9
- Tempo
- 138 BPM