Manmarziyan
Lyrics
यूँ तो सोलह सावन आये गए गौर नहीं किया हमने भीगा मन का आँगन इस मर्तबा क्या जाने क्या किया तुमने दिल में जागी इश्क़ वाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ दिल की मारी (यूँ तो सोलह) भोली भाली (सावन) मनमर्ज़ियाँ (आये गए) मनमर्ज़ियाँ अब तलक से कुछ अलग सी मनमर्ज़ियाँ मनमर्ज़ियाँ हम ज़मीन पे (भीगा मन का) तो फलक से (आँगन) मनमर्ज़ियाँ (इस मर्तबा) मनमर्ज़ियाँ सिक्को जैसे है उछाली मनमर्ज़ियाँ मनमर्ज़ियाँ ज़िद्द की मारे (यूँ तो सोलह) भोली भली (सावन) मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ (आये गए) बे-अदब सी पर ग़ज़ब सी मनमर्ज़ियाँ मनमर्ज़ियाँ होश खोया पर संभाली मनमर्ज़ियाँ (यूँ तो सोलह) मनमर्ज़ियाँ (सावन) ज़िद्द की मारी (आये गए) भोली भाली मनमर्ज़ियाँ, मनमर्ज़ियाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:10
- Key
- 6
- Tempo
- 100 BPM