Hua Hain Aaj Pehli Baar (From "Sanam Re")
Lyrics
हुआ है आज पहली बार जो ऐसे मुस्कुराया हूँ तुम्हें देखा तो जाना ये कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ ♪ हुआ है आज पहली बार जो ऐसे मुस्कुराया हूँ तुम्हें देखा तो जाना ये कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ ये जाँ लेकर के, जाँ मेरी, तुम्हें जीने मैं आया हूँ मैं तुमसे इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ ♪ ज़मीं से आसमाँ तक हम ढूँढ आए जहाँ सारा बना पाया नहीं अब तक ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा ज़मीं से आसमाँ तक हम ढूँढ आए जहाँ सारा बना पाया नहीं अब तक ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ सब बेवजह की हैं तारीफ़ियाँ मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये कि पढ़ लेगा जहाँ सारा हुआ ना होगा अब कोई यहाँ हम दो सा दोबारा मैं दुनिया-भर की तारीफ़ें तेरे सज्दे में लाया हूँ मैं तुमसे इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ (रब से लाया हूँ, रब से लाया हूँ) ♪ तू है जो रू-ब-रू मेरे, बड़ा महफ़ूज़ रहता हूँ तेरे मिलने का शुकराना ख़ुदा से रोज़ करता हूँ तू है जो रू-ब-रू मेरे, बड़ा महफ़ूज़ रहता हूँ तेरे मिलने का शुकराना ख़ुदा से रोज़ करता हूँ हमको पता है ये नादानियाँ, हाँ आवारा दिल की हैं आवारियाँ ये दिल पागल बना बैठा, इसे अब तू ही समझा रे दिखे तुझमें मेरी दुनिया, मेरी दुनिया तू बन जा रे हूँ ख़ुशक़िस्मत, जो क़िस्मत से तुम्हें ऐसे मैं पाया हूँ मैं तुमसे इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:09
- Key
- 6
- Tempo
- 156 BPM