Dil Kya Kare

14 views

Lyrics

Oh!
 That's right
 सीली-सीली तपती रातों में
 जलता हूँ मैं बरसातों में
 डूबा-डूबा हर पल यादो में, दिल क्या करे?
 अपने में ही खोया रहता हूँ
 कहना है कुछ, कुछ कहता हूँ
 Pain अजब सा सहता हूँ, दिल क्या करे? (ah)
 (Woah) आँखों-आँखों में
 (Woah) बातों-बातों में
 (Woah) ले गया कोई
 (Woah) दे गया कोई
 सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़ (ah)
 Yeah, yeah, yeah
 दिन-भर कुछ miss करता हूँ
 जाने कैसे ख़्वाहिश करता हूँ?
 भीड़ में तनहा रहता हूँ, दिल क्या करे?
 Woah, भूल गया दिन, साल, महीना
 January में भी आए पसीना
 आता है आराम कहीं ना, दिल क्या करे?
 (Woah) woah, आँखों-आँखों में (la-la-la)
 (Woah) hmm, बातों-बातों में
 (Woah) ले गया कोई, woah-woah (la-la-la)
 (Woah) दे गया कोई
 सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
 हो, मैं जो बैठूँ तो बैठा रहूँ देर तक
 हो, चल पड़ूँ तो मैं चलता रहूँ दूर तक
 Woah, छाई बेक़रारी, उड़ गए तोते
 हँस देता हूँ रोते-रोते
 Memory में कोई जागते-सोते, दिल क्या करे?
 (Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
 (Woah) बातों-बातों में, हो-हो
 (Woah) ले गया कोई (la-la-la)
 (Woah) दे गया कोई
 सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, इश्क़, सलाम-ए...
 Oh!
 That's right
 Oh!
 That's right
 हो, रास्ते भूल जाता हूँ मैं
 क्यूँ भला?
 हो, बेवजह गुनगुनाता हूँ मैं
 क्यूँ भला? Woah
 निकलूँ मैं फटी jeans पहेन के
 Shirt के, ना होश बटन के
 बजते हैं सब सुर धड़कन के, दिल क्या करे?
 (Woah) आँखों-आँखों में (la-la-la)
 (Woah) hmm, बातों-बातों में
 (Woah) ले गया कोई (la-la-la)
 (Woah) दे गया कोई
 सलाम-ए-इश्क़, इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
 (Woah) आँखों-आँखों में, हो, woah-woah (la-la-la)
 (Woah) बातों-बातों में
 (Woah) ले गया कोई (la-la-la)
 (Woah) दे गया कोई
 सलाम-ए-इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
 इश्क़, सलाम-ए-इश्क़
 (सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
 (सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
 (सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
 (सलाम-ए, सलाम-ए) सलाम-ए-इश्क़
 सलाम-ए-इश्क़, mmm-hmm

Audio Features

Song Details

Duration
05:27
Key
7
Tempo
95 BPM

Share

More Songs by Adnan Sami

Albums by Adnan Sami

Similar Songs