Bheegi Bheegi Raton Mein
7
views
Lyrics
भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना हो, ऐसी बरसातों में आओ ना ♪ धडकनों में आ गया है एक नग़मा तेरे प्यार का जैसे कोई सुर मिला हो दिल के तार से दिल के तार का पल की हँसी में, यूँ ही दिल्लगी में ये दिल गया, हमें क्या मिला है? तुम्हें तो मेरा दिल भी मिल गया लेके प्यार आँखों में, लेके प्यार आँखों में आओ ना भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना ♪ आ रही हैं तेरी यादें दिल मेरा फिर बेक़रार है तुम मिलोगी, हाँ, मिलोगी दिल को मेरे ऐतबार है खुली हैं ये बाँहें देखें ये निगाहें रस्ता तेरा ज़रा मुस्कुरा के फिर से दिखा दे वो ही अदा या तो मेरी यादों में, या तो मेरी यादों में आओ ना भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना हो, भीगी-भीगी रातों में फिर तुम आओ ना ऐसी बरसातों में आओ ना हो, ऐसी बरसातों में आओ ना, आओ ना ला ला ला
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:03
- Key
- 9
- Tempo
- 103 BPM