Kahaani - Duet
Lyrics
काश कभी तुम समझोगी के क्यूँ हम क़रीब नहीं काश कभी तुम जानोगे के अब तक है तेरी कमी ♪ पता है हमें कि तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी पता है हमें कि मेरी फ़िकर अभी तक तुम्हें है कहीं तेरी-मेरी राहें कभी मिलेंगी शायद फ़िर कहीं कहानी ये अधूरी सही पूरी होगी फ़िर कभी तेरा-मेरा साथ ये अभी पूरा हुआ नहीं तेरी-मेरी राहें कभी मिलेंगी शायद फ़िर कहीं जहाँ भी हो, यादों में हो साँसों में हो मेरी जहाँ भी हो, यादों में हो साँसों में हो मेरी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:33
- Tempo
- 95 BPM