Ishq Wala Love
Lyrics
सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, फ़ैज़ वाला love होता है जो love से ज़्यादा, वैसे वाला love इश्क़ वाला love हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love ये क्या हुआ है? क्या ख़बर, यही पता है ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love अगर ये उसको भी हुआ है, फिर भी मुझको ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love ♪ मेरी नींद जैसे पहली बार टूटी है आँखें मल के मैंने देखी है सुबह हुई धूप ज़्यादा, लेके तेरी रोशनी दिन चढ़ा इश्क़ वाला love झाँके बादलों की जाली के पीछे से करे चाँदनी ये मुझको इत्तला लेके नूर ज़्यादा चाँद मेरा यहीं पे है छुपा छुपा हुआ इश्क़ वाला love हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love ये क्या हुआ है? क्या ख़बर, यही पता है ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love अगर ये उसको भी हुआ है, फिर भी मुझको ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love ♪ क्यूँ ना ऐसे होता, जो मिलते तुम हो जाते गुम साथ मेरे होते-होते होगा, समझाएँ हम थम जा, ए थम, ओ, दिल मेरे टूटा ज़्यादा-ज़्यादा तारा जब गिरा ज़रा ज़्यादा-ज़्यादा माँगूँ दिल तेरा तब भी ज़्यादा-ज़्यादा माने ना दिल ये सरफिरा इश्क़ वाला love बड़ा ये दिल नादान था, पर आज कुछ ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love जो खोने का था डर तुझे, पता नहीं क्यूँ ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love ये क्या हुआ है? क्या ख़बर, यही पता है ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love अगर ये उसको भी हुआ है, फिर भी मुझको ज़्यादा हुआ इश्क़ वाला love इश्क़ वाला love सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, फ़ैज़ वाला love (इश्क़ वाला love) होता है जो love से ज़्यादा, वैसे वाला love (इश्क़ वाला love) सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, फ़ैज़ वाला love (इश्क़ वाला love) होता है जो love से ज़्यादा, वैसे वाला love (इश्क़ वाला love)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:17
- Tempo
- 135 BPM