Aayi Aayi Bhoot Police (From "Bhoot Police")
8
views
Lyrics
आई, आई, आई भूत police, go ♪ आई, आई, आई भूत police, go ♪ हो, नैनों से नैनों की लड़ाई है लड़ने दो, इसमें क्या बुराई है? नैनों से नैनों की लड़ाई है लड़ने दो, इसमें क्या बुराई है? सब कुछ मैं हारा, नशे ने मारा आँखों में तेरी जो मैं डूबा, डूबा, डूबा, डूबा इश्क़-ए-तबाही, तौबा हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा जाँ पे बन आई, तौबा लुट गए रे, लुट गए तेरे प्यार में हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा ना है रिहाई, तौबा लुट गए रे, लुट गए तेरे प्यार में हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा ♪ इश्क़ मेरा जानलेवा, दिल नहीं, जान लेगा इस मोहब्बत में तो मज़ा भी है, सज़ा भी है नज़र मेरी ओर कर ले, बात पे ग़ौर कर ले मेरी चाहत में तो वफ़ा भी है, दग़ा भी है मैं क़ुर्बां तुझ पे, यक़ीं कर मुझ पे इश्क़ में तेरे इस क़दर मैं डूबा, डूबा, डूबा इश्क़-ए-तबाही, तौबा हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा जाँ पे बन आई, तौबा लुट गए रे, लुट गए तेरे प्यार में हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा इश्क़-ए-तबाही, इश्क़-ए-तबाही कभी ले जाए low, कभी फ़िर high इश्क़-ए-तबाही, इश्क़-ए-तबाही ज़ालिम है बड़ी, भाई इसमें है जुदाई, इसमें रुसवाई क़स्में भी खाई, फ़िर भी तन्हाई COVID की आ गई vaccine पर दर्द-ए-दिल की ना दवाई (ayy) Baby, तू तो करे मुझे miss ना पूरी करती है मेरी कोई wish ना इश्क़-विश्क़ में ऐसा फ़िसला कभी पियूँ दारू, कभी ढूँढूँ Rizla दिल मेरा जानता है, बात ये मानता है इश्क़ की गलियों में नफ़ा भी हैं, नुकसाँ भी हैं इसमें आज़ादियाँ भी, हैं गिरफ़्तारियाँ भी इश्क़ मुश्किल है, लेकिन ये बड़ा आसाँ भी है तूफ़ाँ में ना जा, साहिल पे आजा ख़्वा-मख़्वाह इश्क़ की गहराई में क्यूँ डूबा-डूबा? इश्क़-ए-तबाही, तौबा हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा जाँ पे बन आई, तौबा लुट गए रे, लुट गए तेरे प्यार में हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा ना है रिहाई, तौबा लुट गए रे, लुट गए तेरे प्यार में हो, इश्क़-ए-तबाही, तौबा ♪ आई, आई, आई भूत police, go ♪ आई, आई, आई भूत police, go
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:46
- Key
- 7
- Tempo
- 105 BPM