Saajanji Ghar Aaye

2 views

Lyrics

कब से आए हैं तेरे दूल्हे राजा
 अब देर ना कर, जल्दी आजा
 कब से आए हैं तेरे दूल्हे राजा
 अब देर ना कर, जल्दी आजा
 ♪
 तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने
 दिल के बदले में दिल का नज़राना देने
 तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने
 दिल के बदले में दिल का नज़राना देने
 मेरी हर धड़कन
 क्या बोले है सुन, सुन, सुन, सुन
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 ♪
 ऐ दिल, चलेगा अब ना कोई बहाना
 गोरी को होगा अब साजन के घर जाना
 माथे की बिंदिया
 क्या बोले है सुन, सुन, सुन, सुन
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 ♪
 दीवाने की चाल में, फँस गई मैं इस जाल में
 ऐ सखियों, कैसे? बोलो (बोलो)
 हाँ, मुझ पे तो, ऐ दिलरुबा, तेरी सखियाँ भी फ़िदा
 ये बोलेंगी क्या? पूछो (पूछो)
 जा रे, जा झूठे, तारीफ़ें क्यूँ लूटे?
 (जा रे, जा झूठे, तारीफ़ें क्यूँ लूटे? हाय)
 तेरा मस्ताना
 क्या बोले है सुन, सुन, सुन, सुन
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 ♪
 ना समझे, नादान है, ये मेरा एहसान है
 चाहा जो, इसको कह दो (कह दो)
 छेड़े मुझको जान के, बदले में एहसान के
 दे दिया दिल, इसको कह दो (कह दो)
 तू ये ना जाने, दिल टूटे भी, दीवाने
 (तू ये ना जाने, दिल टूटे भी, दीवाने, हाय)
 तेरा दीवाना
 क्या बोले है सुन, सुन, सुन, सुन
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 ♪
 मेहँदी ला के, गहने पा के
 मेहँदी ला के, गहने पा के
 हाय, रो के, तू सबको रुला के
 सवेरे चली जाएगी, तू बड़ा याद आएगी
 तू जाएगी, तू बड़ा याद आएगी
 (तू बड़ा याद आएगी, याद आएगी)
 मेहँदी ला के, गहने पा के
 मेहँदी ला के, गहने पा के
 हाय, रो के, तू सबको रुला के
 सवेरे चली जाएगी, तू बड़ा याद आएगी
 तू जाएगी, तू बड़ा याद आएगी
 (तू बड़ा याद आएगी, याद आएगी)
 तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने
 दिल के बदले में दिल का नज़राना देने
 मेरी हर धड़कन
 क्या बोले है सुन, सुन, सुन, सुन
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 साजन जी घर आए, साजन जी घर आए
 दुल्हन क्यूँ शरमाए? साजन जी घर आए
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:15
Key
7
Tempo
98 BPM

Share

More Songs by Various Artists

Albums by Various Artists

Similar Songs