Piyu Bole (From "Parineeta")

4 views

Lyrics

You are mine, Say you're mine
 What do you think?
 पियू बोले, पिया बोले, क्या ये बोले, जानूँ ना
 जिया डोले, हौले हौले, क्यों ये डोले जानूँ ना
 Not bad, अब ये सुनो
 दिल की जो बातें हैं, बातें जो दिल की हैं
 दिल ही में रखना पिया
 लब तो ना खोलूँ मैं, खोलूँ ना लब तो पर
 आँखों से सब कह दिया
 पीयू बोले पिया बोले क्या
 यह बोले जाणु ना
 इक नदी से मैंने पूछा, इठला के चल दी कहाँ
 दूर तेरे पी का घर है, बलखा के चल दी कहाँ
 थोड़ा वो घबराई, थोड़ा सा शरमाई
 उछली यहाँ से वहाँ
 सागर से मिलने का, उसका जो सपना था
 मेरी ही तरह पिया
 जिया डोले होले होले क्यों
 यह डोले जानू ना
 मैंने पूछा इक घटा से, इतरा के चल दी कहाँ
 प्यास की भरी ज़मीं है, बरसों भी तरसाओ ना
 थोड़ा वो गुर्राई, थोड़ा सा थर्राई
 गरजी यहाँ फिर वहाँ
 प्रीत लुटाती फिर, झम झम झम बरसी वो
 तेरी ही तरह पिया
 पियु बोले पिया बोले जाणु ना

Audio Features

Song Details

Duration
04:27
Key
1
Tempo
98 BPM

Share

More Songs by Various Artists

Albums by Various Artists

Similar Songs