Azadi

Lyrics

आज़ादी
 भुखमरी से आज़ादी
 हाँ भेद-भाव से आज़ादी
 हाँ पछवाद से आज़ादी
 हम लेके रहेंगे आज़ादी
 तुम कुछ भी कर लो
 आज़ादी
 आज़ादी
 आज़ादी
 आज़ादी
 हो तेरा पिंजरा में जाल नी खाना परिंदे ना उठ जाना
 तेरा पिंजरा
 तेरा मूक जाना सारा लाना बाना परिंदा ने उठ जाना
 तेरा पिंजरा
 तेरा पिंजरा में जाल नी खाना परिंदे ना उड्ड जाना तेरा पिंजरा
 तेरा मूक जाना सारा लाना बाना परिंदा ने उठ जाना
 Freedom Freedom
 हाँ बहुत बैठे चुप चाप
 क्या घंटे का इंसाफ़
 देश कैसे होगा साफ़
 इनकी नीयत में है दाग़
 सिर्फ़ करते रहेंगे बात
 अलग शक्ल वोहि जात
 Vote मिलने पर ये ख़ास
 फिर ग़ायब पूरे साल
 हाँ मेरा भाई है तो नोटों की सरकार है ना
 Note से बनते अपने बेटों को ये star हैं ना
 कितने बेकार क्यूँ ये आपस में झंकार है ना
 बाक़ी पूरा देश डूबे इनकी नैया पार है ना
 अच्छी विद्या चाहिए अच्छा ख़ास माल देना
 नल में पानी चाहिए खड़े रह ले line में ना
 ज़मीन अपनी पर note दिखा कर sign लेना
 Drugs लाए ये फिर धकेल देंगे crime में ना
 अकेला इंसान फिर गाड़ी तेरी चार क्यूँ
 घर में है चार फिर rooms फिर तेरे आठ क्यूँ
 पैसों से नई बनते क़ुदरत से हम ख़ास क्यूँ
 तेरी पीढ़ी का सोच वो कैसे लेंगे साँस क्यूँ
 क्या शू
 एक तरफ़ा तराज़ू क्या शू
 आ तेरी हँसी मेरे आँसू क्या शू
 आ घुट घुट के क्यूँ साँस लूँ क्या शू
 उससे देगा क्या हिसाब तू
 हो तेरा पिंजरा में जाल नी खाना परिंदे ना उड्ड जाना तेरा पिंजरा
 तेरा मूक जाना सारा लाना बाना परिंदा ने उड्ड जाना तेरा
 आ नहीं बनना मुझे Slumdog Millionaire
 ये Slumdog है mission पे
 System के कीड़े छोड़े इनके अपने कफ़न पे
 बचपन से छुरा रखा है इन्होने अपने गर्दन पे
 मस्तक में ये लिखते गलत सीखते गलत
 छींकते हलक
 पर किसी को परवाह नहीं
 ये सैतान हैं इंसान नहीं
 धरम के नाम पे काम नहीं
 धरम बनाया इंसान ही
 पैसों के लिए ये था सभी
 दिमाग लड़ा कर जान के भी
 धसने लगा तू कान का भी
 इस्तेमाल कर तू जबान का भी
 अनदेखा क्यूँ है जान के भी
 अनदेखा क्यूँ है जान के भी
 सच्चाई में तू समां कभी
 अच्छाई से तू कमा कभी
 इस गंध को करना साफ़ अभी
 इस गंध को करना साफ़ अभी
 इस गंध को करना साफ़ अभी
 क्या शू
 एक तरफ़ा तराज़ू क्या शू
 आ तेरी हँसी मेरे आँसू क्या शू
 आ घुट घुट के क्यूँ साँस लूँ क्या शू
 उससे देगा क्या हिसाब तू हाँ
 हो बोलो आज़ादी
 बोलो आज़ादी
 हो बोलो आज़ादी
 हो बोलो आज़ादी
 Give me freedom
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:35
Key
9
Tempo
98 BPM

Share

More Songs by Various Artists

Albums by Various Artists

Similar Songs