Zinda Dili
14
views
Lyrics
पल दो पल की है ये अपनी ज़िंदगानी जी ले तो सुहानी या फिर है बेमानी ख़ाबों के दम पे है इसकी हर रवानी इसकी धुन पे नाचें होके हम रूहानी आँखों ने आँखों से नज़रों की ज़बानी लफ़्ज़ों से छुपाई है ये वो कहानी दिन के साए में हो रातें भी बेगानी कर दें हम फ़ना अपनी बेज़ुबानी ज़िंदादिली, yahoo ज़िंदादिली, yahoo (ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली) (ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली, ज़िंदादिली) (ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-) (ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-, ज़िंदा-) (दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा-दा...) ♪ ज़िंदादिली ♪ रूठी रातों की है झूठी ये सियाही सूनी साँसों से तू पा लेगा जुदाई जीना है तुझे तो दे-दे ये गवाही लिख दे आसमाँ पे अपनी ही रिहाई सुन ले हर घड़ी जो देती है दुहाई अपने हाथ में है अपनी ही रुबाई गिरती बूँदों सी है दुनिया ये बनाई उड़ते लम्हों ने है हमको ये सिखाई ज़िंदादिली, yahoo ज़िंदादिली सोई है जो खुशी साँसों में जो बसी राहें नई मिली, मिली ज़िंदादिली, yahoo ♪ ज़िंदादिली
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:59
- Key
- 4
- Tempo
- 125 BPM