Auliya
Lyrics
हारी अँखियों का सपना भी हारा-हारा सूनी रतियों में जैसे कोई टूटा तारा उम्मीद की बाती से क्यूँ लौ है रूठी-रूठी? कैसे जलाऊँ फिर शमा? औलिया मेरे, रस्ता दिखा औलिया मेरे, रस्ता दिखा, हाए गिरते को उठाना सिखा हाए औलिया मेरे, रास्ता दिखा औलिया मेरे, रस्ता दिखा Yeah औलिया ♪ तूने हथेली की टेढ़ी लकीरों में दी हैं नीमतें या लिखी सज़ा है? हो, हमने हमेशा सर-आँखों पे रखी हैं, जो भी तेरी रजा है हो, तेरी नज़र में सुना है कहीं ज़्यादा दर्ज़ा दुआओं से है कोशिशों का हो, जो हो रहा है, वो अंजाम है कोशिशों का या हादसा है? है मेरे सामने आज दो कश्तियाँ (कश्तियाँ) दिन किसी एक का ना, ख़ुदा औलिया मेरे, रस्ता दिखा औलिया मेरे, रस्ता दिखा, हाए गिरते को उठाना सिखा, हाए औलिया मेरे, रस्ता दिखा औलिया मेरे, रस्ता दिखा औलिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:21
- Key
- 11
- Tempo
- 92 BPM