Tu Mera Hogaya Hai
Lyrics
हो, तू मेरा हो गया है, आए ना यक़ीं ये तू मेरा हो गया है, ख़्वाब तो नहीं ये? तू मेरा हो गया है या कि नहीं? तू मेरा हो गया तो जन्नत ज़मीं पे तू मेरा हो गया है, ख़्वाब तो नहीं ये? तू मेरा हो गया है या कि नहीं? अगर ये ख़्वाब है तो मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा नहीं अब चैन की चाहत, यूँ ही बेताब रहूँगा अगर ये ख़्वाब है तो मैं तेरा ही ख़्वाब रहूँगा नहीं अब चैन की चाहत, यूँ ही बेताब रहूँगा तू मेरा हो गया है, बात है हसीं ये तू मेरा हो गया है, आए ना यक़ीं ये तू मेरा हो गया है या कि नहीं? ♪ पहले से ज़्यादा शीशा मैं देखूँ पहले से ज़्यादा हँसता रहूँ मैं जब अकेला होता हूँ तब भी तुम से ही बातें करता रहूँ ♪ पहले से ज़्यादा शीशा मैं देखूँ पहले से ज़्यादा हँसता रहूँ मैं जब अकेला होता हूँ तब भी तुम से ही बातें करता रहूँ अगर पागलपना है ये तो पागल आज रहूँगा तेरी हँसती निगाहों का मैं बन के राज़ रहूँगा अगर पागलपना है ये तो पागल आज रहूँगा तेरी हँसती निगाहों का मैं बन के राज़ रहूँगा जहाँ तू है, ये दिल भी आता है वहीं पे तू मेरा हो गया है, ख़्वाब तो नहीं ये? तू मेरा हो गया है या कि नहीं? ♪ ओ, जीना है मुझको तेरे लिए ही ये फ़ैसला है मैंने किया तेरी ही ख़ातिर मरना भी चाहूँ मरना है लेकिन बस शौक़िया अगर जादू है ये तेरा, उतरने ना इसे देना मुझे क़ाबू में कर ले तू, सँभलने ना मुझे देना अगर जादू है ये तेरा, उतरने ना इसे देना मुझे क़ाबू में कर ले तू, सँभलने ना मुझे देना हुआ भी है ये सच में या हुआ नहीं ये? तू मेरा हो गया है, ख़्वाब तो नहीं ये? तू मेरा हो गया है या कि नहीं?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:09
- Key
- 11
- Tempo
- 93 BPM