Tere Siva Jag Mein (Cafe Edit)
2
views
Lyrics
तेरे सिवा जग में मेरा ना कोई और तेरे सिवा जग में मेरा ना कोई और आँखों के शहर में तेरा था इंतज़ार तुम से तुम ही को माँगा मैंने उधार बाँहों में अपनी आने दे एक बार तेरे सिवा जग में... तेरे सिवा जग में... तेरे सिवा जग में... ♪ तेरा हूँ मैं इस लम्हा सर से पाँव तलक ऐसे मुझे थाम ज़रा, मैं ना जाऊँ छलक शौक़ से पी मुझे, मैं तेरा जाम हूँ एक दफ़ा आए जो मैं तो वो शाम हूँ तू ना मिले मुझको तो जीना है बेकार तेरे बिना ख़ाली है ख़्वाबों का बाज़ार तुम से तुम ही को माँगा मैंने उधार बाँहों में अपनी आने दे एक बार तेरे सिवा जग में... तेरे सिवा जग में... तेरे सिवा जग में...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:35
- Key
- 11
- Tempo
- 116 BPM