Tera Deedar Hua - From the Heart
13
views
Lyrics
यूँ तेरा मुस्कुराना और आ के चले जाना यूँ तेरा मुस्कुराना और आ के चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ जाने क्या यार हुआ इस दिल को यूँ तेरा मुस्कुराना और आ के चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ जाने क्या यार हुआ इस दिल को ♪ तुझसे मिला तो जागी दुआएँ और नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया ओ-ओ, तुझसे मिला तो जागी दुआएँ और नज़र ने सजदा किया जन्नत ज़मीं पे आयी उतर के खुशियों ने जैसे चुन सा लिया हर मंज़र दिलनशीं है, तू ही तू हर कहीं है हो, तेरी ये अदाएँ तो है सारी क़ातिलाना तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ जाने क्या यार हुआ इस दिल को ♪ तेरे बिना मैं तनहा था हरपल होंठों पे हरदम थी तिश्नगी मक़सद नहीं था, सपने नहीं थे थी ज़िन्दगी में आवारगी तू मेरा रहनुमा है, मंजिल है, रास्ता है हो, मेरे लिए तू तो जैसे रब का है नज़राना तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ जाने क्या यार हुआ इस दिल को यूँ तेरा मुस्कुराना और आ के चले जाना यूँ तेरा मुस्कुराना और आ के चले जाना किस्मत का है खुल जाना तेरा दीदार हुआ, पहला सा प्यार हुआ पहली ही बार हुआ इस दिल को ना तो इनकार हुआ, ना ही इक़रार हुआ जाने क्या यार हुआ इस दिल को
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:46
- Key
- 2
- Tempo
- 90 BPM