Subhanallah Lofi Mix

Lyrics

एक दिन कभी जो ख़ुद को तराशे
 मेरी नज़र से तू ज़रा, हाय रे
 आँखों से तेरी क्या-क्या छुपा है
 तुझको दिखाऊँ मैं ज़रा, हाय रे
 एक अनकही सी दास्ताँ-दास्ताँ
 कहने लगेगा आईना
 सुब्हान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहली दफ़ा है
 वल्लाह, ऐसा हुआ
 सुब्हान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहली दफ़ा है
 वल्लाह, ऐसा हुआ (ऐसा हुआ)
 ♪
 हाँ, मेरी ख़ामोशी से बातें चुन लेना
 उनकी डोरी से तारीफ़ें बुन लेना
 कल नहीं थी जो, आज लगती हूँ
 तारीफ़ मेरी है ख़्वाह-मख़ाह
 तोहफ़ा है तेरा मेरी अदा
 ये दो दिलों का वास्ता-वास्ता
 खुल के बताया जाए ना
 सुब्हान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहली दफ़ा है
 वल्लाह, ऐसा हुआ
 सुब्हान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहली दफ़ा है
 वल्लाह, ऐसा हुआ (ऐसा हुआ)
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:19
Key
9
Tempo
80 BPM

Share

More Songs by Pritam

Albums by Pritam

Similar Songs