Rasiya Reprise
Lyrics
मेरा दर्पन अखियाँ तेरी तुझको तरसें अखियाँ मेरी जीना मुझको रास आने लगा जब से चहकीं बतियाँ तेरी जोगन, तेरा मारा रसिया जग जीता, दिल हारा रसिया पग तेरे चौबारे ठहरे सदक़े मैं बंजारा रसिया रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया ♪ हो, गलियों में तेरी फिर रहा हूँ छोड़ के मैं रेज़गारी गोया नासमझी है ये मेरी या कि तेरी होशियारी? ज़िक्र तेरा इन लबों पे दिन-रैन है, दिन-रैन है मन में तू है, मन तभी तो बेचैन है, बेचैन है बनकर तेरा यारा रसिया सोचे ना दोबारा रसिया पग तेरे चौबारे ठहरे सदक़े मैं बंजारा रसिया रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया ♪ तुम रहे ना तुम, हम रहे ना हम थोड़े हम में तुम, थोड़े तुम में हम जोगन, तेरा मारा रसिया, रसिया जग जीता, दिल हारा रसिया दिल हारा रसिया, रसिया, रसिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:45
- Key
- 4
- Tempo
- 151 BPM