Pee Loon Lofi Mix

Lyrics

कुरबाँ-महरबाँ
 के मैं तो कुरबाँ
 सुन ले सदा
 पी लूँ
 तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम
 पी लूँ
 तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
 पी लूँ
 है पीने का मौसम
 तेरे संग इश्क तारी है
 तेरे संग इक खुमारी है
 तेरे संग चैन भी मुझको
 तेरे संग बेकरारी है
 तेरे संग इश्क तारी है
 तेरे संग इक खुमारी है
 तेरे संग चैन भी मुझको
 तेरे संग बेकरारी है
 तेरे बिन जी नहीं लगता
 तेरे बिन जी नहीं सकता
 तुझपे है हारे मैंने वारे दोजहां
 कुरबाँ-महरबाँ
 के मैं तो कुरबाँ
 सुन ले सदा
 होश में
 रहूँ क्यूँ आज मैं
 तू मेरी बाहों में सिमटी है मुझमें समायी है यूँ
 जिस तरह तू कोई हम नदी
 तू मेरे सीने में छुपती है सागर तुम्हारा मैं हूँ
 पी लूँ
 तेरी धीमी-धीमी लहरों की छमछम
 पी लूँ
 तेरी सौंधी-सौंधी साँसों को हरदम
 पी लूँ है पीने का मौसम
 तेरे संग इश्क तारी है
 तेरे संग इक खुमारी है
 तेरे संग चैन भी मुझको
 तेरे संग बेकरारी है
 तेरे संग इश्क तारी है
 तेरे संग इक खुमारी है
 तेरे संग चैन भी मुझको
 तेरे संग बेकरारी है
 तेरे बिन जी नहीं लगता
 तेरे बिन जी नहीं सकता
 तुझपे है हारे मैंने वारे दोजहां
 कुरबाँ-महरबाँ
 के मैं तो कुरबाँ
 सुन ले सदा
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:14
Key
8
Tempo
74 BPM

Share

More Songs by Pritam

Albums by Pritam

Similar Songs