Kal Ki Hi Baat Hai
Lyrics
कल की ही बात है ♪ कल की ही बात है बाँहों में पहली बार आया था तू जिन से अनजान था वो सारे जज़्बात लाया था तू ♪ मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौगातें होंठों पे खामोशी, आँखों में हज़ार बातें वीराने में बहार लाया था तू बाँहों में पहली बार आया था तू कल की ही बात है ♪ कल की ही बात है कल की ही बात है ♪ होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला ♪ होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला तेरे आगे लगते हैं बेमानी सब नाते जिस तरह सूरज के एवज़ में तमाम रातें कहाँ से इतना प्यार लाया था तू? बाँहों में पहली बार आया था तू कल की ही बात है ♪ कल की ही बात है कल की ही बात है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:00
- Key
- 1
- Tempo
- 108 BPM