Kahani (From "Laal Singh Chaddha")

2 views

Lyrics

पम-पा-रा-रा-रा-रम
 हो रहा है जो, हो रहा है क्यूँ
 तुम ना जानो, ना हम, पम-पा-रा-रा-रा-रम
 ♪
 क्या पता हम में है कहानी
 या हैं कहानी में हम, पम-पा-रा-रा-रा-रम
 ♪
 कभी-कभी जो ये आधी लगती है
 आधी लिख दे तू, आधी रह जाने दे, जाने दे
 ♪
 ज़िंदगी है जैसे बारिशों का पानी
 आधी भर ले तू, आधी बह जाने दे, जाने दे
 ♪
 हम समंदर का एक क़तरा हैं
 या समंदर हैं हम? पम-पा-रा-रा-रा-रम
 ♪
 ये हथेली की लकीरों में लिखी सारी है
 या ज़िंदगी ये तेरे इरादों की मारी है?
 है तेरी-मेरी समझदारी समझ पाने में
 या इसको ना समझना ही समझदारी है?
 बैठी कलियों पे तितली के जैसी
 कभी रुकने दे, कभी उड़ जाने दे, जाने दे
 ♪
 ज़िंदगी है जैसे बारिशों का पानी
 आधी भर ले तू, आधी बह जाने दे, जाने दे
 है ज़रूरत से थोड़ी ज़्यादा
 या है ज़रूरत से कम? पम-पा-रा-रा-रा-रम
 ♪
 क्या पता हम में है कहानी
 या हैं कहानी में हम, पम-पा-रा-रा-रा-रम
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:28
Key
1
Tempo
149 BPM

Share

More Songs by Pritam

Albums by Pritam

Similar Songs