Judai
Lyrics
चार दिनों का प्यार, ओ, रब्बा लंबी जुदाई, लंबी जुदाई चार दिनों का प्यार, ओ, रब्बा लंबी जुदाई, लंबी जुदाई तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना तेरे बिन जाँ मेरी जाए कहीं ना कितने ज़माने बाद, ओ, रब्बा याद तू आया, याद तू आया ♪ खोया रहा मैं साँसों में अपने आहट भी तेरी भूल गया मैं कितना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ इश्क़ तेरा भूल गया हूँ ♪ खोया रहा मैं साँसों में अपने आहट भी तेरी भूल गया मैं कितना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ इश्क़ तेरा भूल गया हूँ (उलझा रहा मैं) इस ज़िंदगी में दिल की दुहाई, दिल की दुहाई तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना तेरे बिन जाँ मेरी जाए कहीं ना कितने ज़माने बाद, ओ, रब्बा याद तू आया, याद तू आया ♪ (ओ, रब्बा, रब्बा) ♪ (ਕਿੱਥੇ ਮੈਂ ਜਾਵਾਂ?) ♪ हर बेबसी में इस ज़िंदगी ने तुझको ही चाहा, तुझको ही माँगा जिन रास्तों से गुज़रा ये दिल था मंज़िल मिली ना, प्यार ना पाया ♪ हर बेबसी में इस ज़िंदगी ने तुझको ही चाहा, तुझको ही माँगा जिन रास्तों से गुज़रा ये दिल था मंज़िल मिली ना, प्यार ना पाया (ख़ुद को छुपा के) राहों से गुज़रे दिल को सँभाले, दिल को सँभाले तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना तेरे बिन जाँ मेरी जाए कहीं ना कितने ज़माने बाद, ओ, रब्बा याद तू आया, याद तू आया (रब्बा) (रब्बा) (रब्बा)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:02
- Key
- 8
- Tempo
- 112 BPM