In Dino
Lyrics
इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत ♪ बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी, कुछ रंग तो भरूँ मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ ♪ बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी, कुछ रंग तो भरूँ मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ जब मिले थोड़ी फुरसत जब मिले थोड़ी फुरसत, खुदसे कर ले मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत ♪ उसको छुपकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर आँखों के प्यालों से पिता रहूँ उसके चेहरे का नूर ♪ उसको छुपकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर आँखों के प्यालों से पिता रहूँ उसके चेहरे का नूर इस ज़माने से छुपकर इस ज़माने से छुपकर, पूरी कर लूँ मैं हसरत है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत इन दिनों दिल मेरा, मुझसे है कह रहा तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:37
- Tempo
- 101 BPM