I Am In Love
11
views
Lyrics
हो, आजकल तनहा मैं कहाँ हूँ, साथ चलता कोई उसकी हमें आदत होने की आदत हो गई वो जो मिला है जब से, उसकी सोहबत हो गई इक ज़रा मासूम से दिल की आफ़त हो गई सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा दिल ने कहा, इतना बस मुझे पता है I am in love, I am in love तू ही बता, जाने क्या मुझे हुआ है ♪ ओस बूँदों में तू है, आँखें मूँदूँ मैं, तू है दिशाओं दस तू है, तू ही है बस तू है दिल का शहर तू है, अच्छी ख़बर तू है फ़ुर्सत की हँसी तू है, जो भी थी कमी तू है ओस बूँदों में तू है, आँखें मूँदूँ मैं, तू है दिशाओं दस तू है, तू ही है बस तू है दिल का शहर तू है, अच्छी ख़बर तू है फ़ुर्सत की हँसी तू है, जो भी थी कमी तू है तू है मेरा, तू है मेरा, कुछ मैं जानूँ ना इतना बस मुझे पता है I am in love, I am in love तू ही बता, जाने क्या मुझे हुआ है ♪ बादल पे चलता हूँ मैं, गिरता-सँभलता हूँ मैं ख़्वाहिशें करता हूँ मैं, खोने से डरता हूँ मैं जागा ना सोया हूँ मैं, मुसाफिर खोया हूँ मैं कुछ सरफ़िरा सा हूँ मैं, बुद्धू ज़रा सा हूँ मैं बादल पे चलता हूँ मैं, गिरता-सँभलता हूँ मैं ख़्वाहिशें करता हूँ मैं, खोने से डरता हूँ मैं जागा ना सोया हूँ मैं, मुसाफिर खोया हूँ मैं कुछ सरफ़िरा सा हूँ मैं, बुद्धू ज़रा सा हूँ मैं दिल क्या करे, दिल क्या करे तेरे बिना इतना मुझे पता है I am in love, I am in love तू ही बता, जाने क्या मुझे हुआ है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:45
- Key
- 2
- Tempo
- 130 BPM