Apna Har Din
Lyrics
ये ज़िंदगी रफ़्तार से चल पड़ी जाते हुए राहों में हम से अभी कह के गई हमारा, ये वक्त हमारा जो एक बार गया तो आए ना दोबारा समझ लो ज़रा ये हवाओं का इशारा, मेरे यारों अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो We're living every moment, now we're having a blast Singing "Oh-eyy-oh-oh" Living every day like it's your last Singing, "Oh-eyy-oh-oh" Living for today, lettin' go of the past Singing, "Oh-eyy-oh-oh" Give it up, give it up Everybody sing, "Oh-eyy-oh-oh" हम सब जो साथ में रहें ख़ुशियाँ सब हाथ में रहें ग़म से बस फ़ासले रहें यूँ अरे, तू-रु-तू-तू-रु-तू चाहे कहीं भी, किसी भी मोड़ पर बिगड़ेगी कोई बात भी अगर मिल के एक-दूजे से कहें यूँ ये बातें, हैं छोटी-मोटी बातें ये आएँ-जाएँ जैसे कि दिन और रातें ना आँखों से लगाना कभी ये बरसातें, मेरे यारों अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो ♪ Living for today, letting go of the past Singin', "Oh-eyy-oh-oh" Give it up, give it up Everybody sing, "Oh-eyy-oh-oh" दुनिया मतलब की यार है इसकी आदत बेकार है इस से कम रखना वास्ता तू तू-रु-तू-तू-तू-तू-तू अपनों से रखना दोस्ती इन से ही पूरी हर कमी इन में ही ढूँढ रास्ता तू ना जाना, ये तूने ना जाना ये मंज़िल तेरी, इन्हें है तुझे पाना है मैंने कहा जो वो सुन ले ज़माना, मेरे यारों अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो ये ज़िंदगी रफ़्तार से चल पड़ी जाते हुए राहों में हम से अभी कह के गई हमारा, ये वक्त हमारा जो एक बार गया तो आए ना दोबारा समझ लो ज़रा ये हवाओं का इशारा, मेरे यारों अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो जियो तो इस पल ऐसे जियो जैसे कि आख़िरी हो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:25
- Key
- 8
- Tempo
- 104 BPM