Theher Jaa (feat. Richa Ravi Sinha,Ashish Bhatia)

Lyrics

मैं ज़मीं और तू बादलों की तरह
 चाहूँ मैं बस तुझे पागलों की तरह
 शाम की दीवार पे धूप से लिखा तुझे
 तू पढ़े अगर इसे, चैन आए मुझे
 तू साथ है तो मैं तेरी आँखों में डूब जाऊँ
 ज़रा ठहर जा
 तू साथ है तो मैं और तेरे क़रीब आऊँ
 ज़रा ठहर जा
 ठहर जा, हाँ
 Whoa-oh-oh, ठहर जा, हाँ
 ठहर जा, हाँ
 Whoa-oh-oh, ठहर जा, हाँ-हाँ
 ♪
 दिल में तेरी याद ऐसे, काग़ज़ पे हो नज़्म जैसे
 लूँ तेरे बिन साँस कैसे? तू बता ज़रा
 कोई ना आँखों में आया, तू रूह में यूँ समाया
 तो क्यूँ लगे तू पराया? तू बता ज़रा
 तू साथ है तो मैं तेरी आँखों में डूब जाऊँ
 ज़रा ठहर जा
 तू साथ है तो मैं और तेरे क़रीब आऊँ
 ज़रा ठहर जा
 ठहर जा, हाँ
 Whoa-oh-oh, ठहर जा, हाँ
 ठहर जा, हाँ
 Whoa-oh-oh, ठहर जा, हाँ
 ♪
 ठहर जा
 Whoa-oh-oh
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:15
Key
2
Tempo
115 BPM

Share

More Songs by Palak Muchhal

Albums by Palak Muchhal

Similar Songs