Teri Tarah
Lyrics
भूले से ख़्वाबों को तुमसे मिली ज़िंदगी तुम डोर तो मैं हूँ पतंग तुमसे उड़ानें मेरी तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह चाहे ना मुझे और कोई तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह चाहे ना मुझे और कोई ♪ जब तक ये माना मैंने तुम ग़ैर के हो चुके थे कैसे मैं कहता तुम्हें? जाना ना, जाओ ना जीना नहीं है तेरे बिना जाना ना, जाओ ना कैसे जीयेंगे तेरे बिना? तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह चाहे ना मुझे और कोई तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह चाहे ना मुझे और कोई वक्त था बेवफ़ा था मेरा यार नहीं छीने तुझको मुझसे तेरी ख़ता नहीं वक्त ही बेवफ़ा हाँ, वेवफ़ा भूले से ख़्वाबों को तुमसे मिली थी ज़िंदगी तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह चाहे ना मुझे और कोई आँखों में ले के रुठे ख़्वाब तुम कह गए "खुश रहो" मैं तन्हा हूँ आज भी, हूँ यहीं तेरी तरह ना है कोई तेरी वजह से हूँ मैं अभी तेरी तरह, तेरी तरह
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:00
- Key
- 10
- Tempo
- 138 BPM