Socho

Lyrics

सोचो, ना हो दिल पे पहरे तो क्या तनहा अकेले
 चाहे कोई भी यूँ जीना?
 सोचो, ना हो ज़ख़्म गहरे तो क्या यूँ बदलते चेहरे
 क्या होता दिल पे ये पहरा?
 ना जानूँ पहले मिला था कब दर्द
 इस दर्द से लगता है इतना डर क्यूँ?
 ना तेरे प्यारा को दिल "हाँ" कह सका
 तेरे आने से पहले टूटा था
 सोचो, आसूँ ये बहके, कहे ख़ाबों से, "कह दे
 प्रीत का था वो आशियाँ"
 सोचो, लहरों में डूबे तेरे-मेरे किनारे
 साँसों का छूटे अगर साथ
 ना जानूँ पहले मिला था कब दर्द
 इस दर्द से लगता है इतना डर क्यूँ?
 ना तेरे प्यारा को दिल "हाँ" कह सका
 तेरे आने से पहले टूटा था
 तेरे आने से पहले टूटा था
 ♪
 कोई आवाज़ धीमे से फिर कहे, "तू जी ले"
 कर ले तू दिल का सौदा
 ज़रा सा कपकपाते, तुझे अपना बना के
 फिर चल दिया मैं दिल की राह
 ना जानूँ होगा क्या इस दफ़ा
 सोचूँ तो कहता है दिल, "डर ज़रा"
 ना तेरे प्यारा को फिर "हाँ" कह सका
 तेरे आने से पहले टूटा था
 ना जानूँ पहले मिला था कब दर्द
 इस दर्द से लगता है इतना डर क्यूँ?
 ना तेरे प्यारा को दिल "हाँ" कह सका
 तेरे आने से पहले टूटा था
 तेरे आने से पहले टूटा था
 तेरे आने से पहले टूटा था
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:18
Key
5
Tempo
94 BPM

Share

More Songs by Nikhil D'Souza

Albums by Nikhil D'Souza

Similar Songs