O Sajna
11
views
Lyrics
तेरे बिना ये बादल, हाय, हो गए हैं पागल, हाय बिजलियाँ घेरे हैं तुम पता नहीं अब किसको हो, रब ही जाने जिसके हो पर हम तो तेरे हैं ♪ कुछ कर तू मेरे लिए, मैंने तो तेरे लिए... मैंने तो अब तक, यारा, शादी ना करवाई मैंने... ओ, मैंने... मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई मेरी साँसों में तू है बसा ओ, सजना, आजा, ना अब तड़पा ओ, सजना, आजा, ना अब तड़पा ♪ यही उमर होती है प्यार की, यही तो होती रातें करते-करते मर ना जाएँ, तस्वीर तेरी से बातें यही उमर होती है प्यार की, यही तो होती रातें करते-करते मर ना जाएँ, तस्वीर तेरी से बातें मुझे ये परसों आया सपना, फिर नींद ना आई तितली थी कोई, तूने तेरी होंठों से लगाई मैंने पायल है छनकाई... मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई मेरी साँसों में तू है बसा ओ, सजना, आजा, ना अब तड़पा ओ, सजना, आजा, ना अब तड़पा ♪ ओ, हँसना छोड़ देंगे, चूड़ियाँ तोड़ देंगे निशानी मोड़ देंगे, ओ, सजना नैन ना सो रहे हैं, दुपट्टे रो रहे हैं हाय, पागल हो रहे हैं, ओ, सजना ओ, जीने के दिन रह गए ढाई ओ, जीने के दिन रह गए ढाई, अब तो आजा तू हरजाई जीने के दिन रह गए ढाई, अब तो आजा तू हरजाई मेरी साँसों में तू है बसा ओ, साजना, आजा, ना अब तड़पा ओ, साजना, आजा, ना अब तड़पा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:05
- Key
- 11
- Tempo
- 97 BPM