Gali Gali (From "Kgf Chapter 1")
Lyrics
मैंने तेरे लिए छोड़ा है ज़माना ज़रा तेरा इरादा तो बता ऐसे नज़रें तू मुझसे चुरा ना ज़रा तेरा इरादा तो बता छाया है मुझपे तेरा ही नशा कम्बख्त दिल ये कहाँ जा फंसा मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना समझ ले नज़र का इशारा ♪ गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा? ♪ आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा ♪ गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा? ♪ आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा ♪ तेरा कुसूर है ना मेरा कुसूर दोनों के दोनों पास होके भी दूर तेरी वजह से मैं तो सोई नही मेरी वजह से तू भी जागा ज़रूर तू मेरी मोहब्बत से बच ना सकेगा समझ जानेमन ये इशारा ♪ गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा? ♪ हे, आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा ♪ गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा? ♪ आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:54
- Key
- 5
- Tempo
- 126 BPM