Gali Gali (From "Kgf Chapter 1")

Lyrics

मैंने तेरे लिए छोड़ा है ज़माना
 ज़रा तेरा इरादा तो बता
 ऐसे नज़रें तू मुझसे चुरा ना
 ज़रा तेरा इरादा तो बता
 छाया है मुझपे तेरा ही नशा
 कम्बख्त दिल ये कहाँ जा फंसा
 मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना
 समझ ले नज़र का इशारा
 ♪
 गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा?
 ♪
 आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा
 ♪
 गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा?
 ♪
 आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा
 ♪
 तेरा कुसूर है ना मेरा कुसूर
 दोनों के दोनों पास होके भी दूर
 तेरी वजह से मैं तो सोई नही
 मेरी वजह से तू भी जागा ज़रूर
 तू मेरी मोहब्बत से बच ना सकेगा
 समझ जानेमन ये इशारा
 ♪
 गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा?
 ♪
 हे, आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा
 ♪
 गली-गली में फिरता है, तू क्यूँ बनके बंजारा?
 ♪
 आ मेरे दिल में बस जा, मेरे आशिक़ आवारा
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:54
Key
5
Tempo
126 BPM

Share

More Songs by Neha Kakkar

Albums by Neha Kakkar

Similar Songs