Chandni Chowk To China
2
views
Lyrics
From Chandni Chowk to China जाने कौन हूँ, समझ आए ना From Chandni Chowk to China जाने कौन हूँ, समझ आए ना ओ, शकल से देखो, मैं सीधा-सादा ओ, सब कहते हैं, मैं हूँ राजा नहीं, अब मैं प्यादा Chandni Chowk to China जाने कौन हूँ, समझ आए ना From Chandni Chowk to China देखा कभी है तूने आईना? ओ, शकल से लगता है बिल्कुल joker अकल से zero, तू गिर जाएगा जो लगेगी ठोकर ओ, झोल है सारा, झोल है ये, प्यारे झोल है सारा, झोल है ये, प्यारे ओ, छोरी ने जो छेड़ा है छोरा ओ, सपना कैसे, देखो, अपना छोड़ के ये है दौड़ा From Chandni Chowk to China देखा कभी है तूने आईना? ♪ ਕੁੜੀਏ, ਗੱਲ ਤੂੰ ਸਮਝ ਲੈ पंगा तू ज़रा कम ले ज़बरदस्त, मैं हूँ मस्त मुझे मत तू सता सुन, ਕੁੜੀ मैं लड़ाकी मुझसे डरते खादी, खाकी मेरे लट में है वट छः foot जल जाए हो, इमली जैसी तू खट्टी-मीठी Hmm, मैं हूँ बिजली पल में कर दूँगी अब तेरी छुट्टी ओ, झोल है सारा, झोल है ये, प्यारे झोल है सारा, झोल है ये, प्यारे ओ, तेरी मस्ती है कर दी खस्ती, अरे, कहाँ से आई ख़ुद को जाने क्या है ये समझती हो, जलवे-जलवे, हमारे जलवे, सबकुछ मुट्ठी में हम कर दें अरे, लड़की ये हो या हो कोई made in China जलना है जिसे हमसे जले, मेरे चले, चले, चले, हम तो चलें मेरे पीछे Chandni Chowk है, आगे मेरा China, China town China town, let's go down China town ओ, झोल नहीं है, झोल नहीं, प्यारे झोल नहीं है, झोल नहीं, प्यारे अरे, वो जो सिर पर, अरे, फ़िकर तू मत कर अब उसके बल पर राजा बन जाएगा अब ये joker From Chandni Chowk to China मैं कौन हूँ, समझ गए ना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:01
- Key
- 2
- Tempo
- 109 BPM