Yeh Junoon
Lyrics
महसूस ख़ुद को तेरे बिना मैंने कभी किया नहीं तू क्या जाने, लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं अब जो मिले हैं तो शिकवे, गिले ना हों बस इश्क़ हो, बस इश्क़ हो अब जो हँसे हैं तो आँसू कोई ना हो बस इश्क़ हो, बस इश्क़ हो ये जुनूँ मेरा मुझे ले जाए कहाँ, कहाँ रब तुझ में अब पा रहा हूँ मैं यहाँ, यहाँ अब जी लूँ तेरी ही आँखों में ये जहाँ, जहाँ तू गया तो रोया था संग मेरे आसमाँ, आसमाँ ♪ यादों में रहा तुझसे हो कर मैं जुदा अब तनहा मुझे ना छोड़ना ख़्वाबों ने कहा चेहरे से अब ये मेरे "ये नज़रें कभी ना मोड़ना" अब जो मिले हैं तो शिकवे, गिले ना हों बस इश्क़ हो "फिर से करीब आ, ओ, मेरे नसीब आ, ओ" है ये दुआ, है ये दुआ दिल ने मेरे कहा, ओ, "तेरा रहूँ सदा, ओ" है ये दुआ, है ये दुआ ये जुनूँ मेरा मुझे ले जाए कहाँ, कहाँ रब तुझ में अब पा रहा हूँ मैं यहाँ, यहाँ अब जी लूँ तेरी ही आँखों में ये जहाँ, जहाँ तू गया तो रोया था संग मेरे आसमाँ, आसमाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:51
- Key
- 4
- Tempo
- 116 BPM