Romantic Mashup 2

Lyrics

Love me थोड़ा और
 Love me थोड़ा और
 Love me थोड़ा और
 थोड़ा और
 Hangover
 तेरी बातों का
 ना होना था क्यो हो गया
 के तूने के तूने क्या किया
 तुम्हे अपना बनाने का जुनून
 सर पे हे कबसे है
 मुझे आदत बनालो एक बुरी
 कहना ये तुमसे है
 खामोशियाँ रखती है
 अपने भी एक सुबह
 खामोशी को चुपके से
 सब कह जाने दो
 (ओफो)
 क्यूँ की तुम्ही हो
 (ओफो)
 हर किसी को
 (ओफफो)
 अब तुम ही हो
 मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
 किसी रोज़ बारिश जो आए
 समझ लेना बूँदों मे मैं हूँ
 सुबह धूप तुमको सताए
 समझ लेना किरणों मे मैं हूँ
 मैं बस तेरा बानू
 बिन तेरे ना रहूं
 मैने तो माँगी है यह दुआ
 दिल है ये सोचता
 फिर भी नही पता
 किस हक़ से कहूँ पता
 तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
 हो अंबर सरिया
 तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
 हो ਤੈਨੂੰ हुक्का मारदा फिरा
 तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
 मुझको भावे गलियां तेरी गलियां
 तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
 यूही तड़पावे गलियां तेरी गलियां
 ਜਦੋਂ ਅੰਬਰਾਂ ਬਰਸਿਆ ਪਾਣੀ
 मिट्टी दी खुश्बू आयी
 शाम वही काम वही तेरे बिना ओ सनम
 नींद नही चैन नही तेरे बिना ओ सनम
 शाम वही काम वही तेरे बिना ओ सनम
 नींद नही चैन नही तेरे बिना ओ सनम
 तेरी मेरी मेरी मेरी तेरी एक जिंदणी
 एक जिंदणी what to do
 बड़ी कम्बख्त है तू
 हबीबी मस्त है तू
 हाय झूमूँ मैं नाचू मैं गाऊँ के लिखू
 तेरे लिए मैं क्या करूँ?
 बड़ी ही सख़्त है तू
 हबीबी मस्त है तू
 तेरे करीब जो होने लगा हूँ
 तो टूटे सारे भरम रे
 सनम रे सनम रे
 तेरे और मेरे मिलने का
 मौसम आया है
 करम रे करम रे
 तेरा मुझपे करम हुआ रे
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:25
Key
8
Tempo
100 BPM

Share

More Songs by Mithoon

Albums by Mithoon

Similar Songs