Mumma
8
views
Lyrics
माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हाथों की लकीरें बदल जाएँगी ग़म की ये ज़ंजीरें पिघल जाएँगी हो ख़ुदा पे भी असर, तू दुआओं का है घर मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma बिगड़ी क़िस्मत भी सँवर जाएगी ज़िंदगी तराने ख़ुशी के गाएगी तेरे होते किस का डर? तू दुआओं का है घर मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma ♪ यूँ तो मैं सब से न्यारा हूँ तेरा माँ, मैं दुलारा हूँ ♪ यूँ तो मैं सब से न्यारा हूँ पर तेरा माँ, मैं दुलारा हूँ दुनिया में जीने से ज़्यादा उलझन है, माँ तू है Amar का जहाँ तू गुस्सा करती है, बड़ा अच्छा लगता है तू कान पकड़ती है, बड़ी जोर से लगता है मेरी माँ मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हाथों की लकीरें बदल जाएँगी ग़म की ये ज़ंजीरें पिघल जाएँगी हो ख़ुदा पे भी असर, तू दुआओं का है घर मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma हो, माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, mumma
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:30
- Key
- 5
- Tempo
- 90 BPM