Tum Mere Ho (From "Hate Story Iv")
2
views
Lyrics
एक दिन अकेले थे हम-तुम तुम मुझमें, मैं तुममें गुम एक दिन अकेले थे हम-तुम तुम मुझमें, मैं तुममें गुम मेरे कानों में आहिस्ता से उस रोज़ कहा था जो तुमने किसी और से ना वो कहना तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम साथ मेरा हरदम देना तुम मेरे हो, मेरे रहना ♪ दोनों जहाँ में है एक जगह जो मुझे बड़ी महफ़ूज़ लगे दोनों जहाँ में है एक जगह जो मुझे बड़ी महफ़ूज़ लगे तेरी बाँहें ये, बाँहें ये तेरी बस इतनी सी दुनिया है मेरी बाँहों में घेरे रहना तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम साथ मेरा हरदम देना तुम मेरे हो, मेरे रहना ♪ तुम ना होते तो दर्द ये दिल का हद से बढ़ जाता इश्क़ ना करता तुम पे ना मरता तो मैं मर जाता मेरे अंदर मुझसे ज़्यादा तुम चलो आज करो ये वादा तुम अलविदा, अलविदा कभी ना कहना ♪ तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम मेरे हो, मेरे रहना तुम साथ मेरा हरदम देना तुम मेरे हो, मेरे रहना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:52
- Tempo
- 98 BPM