Mere Baba

Lyrics

कोई कहे तू कासी में है
 कोई कहे कैलास
 जब-जब तुझे पुकारा, बाबा
 तू था मेरे पास
 तेरे बल से मैं बलवान
 बाबा, तू मेरा भगवान
 तेरे चरणों में ही रहना
 जब तक मेरे तन में प्राण
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 ♪
 मेरी चिंता में यूँ जागें
 फिर ना सोएँ तेरे नैना
 मुझसे पहले मेरे दुख में
 बाबा, रोएँ तेरे नैना
 गाऊँ क्या तेरा गुणगान?
 बाबा, तू मेरी मुस्कान
 तेरे चरणों में ही रहना
 जब तक मेरे तन में प्राण
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 ♪
 जब तक सर पे तेरा हाथ
 दिन से उजली मेरी रात
 मेरा क्या बिगड़ेगा, बाबा?
 मुझ पे तेरा आशीर्वाद
 तू धन है, मैं धनवान
 बाबा, तू मेरा अभिमान
 तेरे चरणों में ही रहना
 जब तक मेरे तन में प्राण
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 मेरे बाबा, मेरे बाबा
 मेरे बाबा, भोले बाबा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:00
Key
1
Tempo
81 BPM

Share

More Songs by Jubin Nautiyal

Albums by Jubin Nautiyal

Similar Songs